बुलंदशहर के सिकंदराबाद एसडीएम कॉलोनी स्थित नवग्रह मंदिर में उपद्रवियों ने मचाया तांडव किया मूर्तियों को खंडित सिकंदराबाद के एसडीएम कॉलोनी स्थित नवग्रह मंदिर पर बीती रात्रि कुछ उपद्रवियों ने दीवार फांद कर और लंबे डंडे से राम दरबार की मूर्ति को खंडित कर दिया जिसमें लक्ष्मण जी का एक हाथ टूट गया और पुजारी के लिए बनाए गए कमरे का ताला तोड़ने के भरपूर प्रयास किया गया जिसमें वह सफल नहीं हो पाए मंदिर के पुजारी पंडित आशीष उपाध्याय और प्रबंधक परमेश ने बताया कि आज सुबह जब वह मंदिर में साफ सफाई के लिए आए तो वहां उन्होंने राम दरबार की मूर्ति का हाथ टूटा पाया और ऊपर जाकर देखने पर पुजारी के लिए बनाई गई कोटरी आवास पर सरिया से ताले को तोड़ने का प्रयास करने के साक्ष्य पाए उपद्रवियों के तांडव से कॉलोनी वासी और भक्तजनों में काफी रोष देखने को मिला। मंदिर समिति की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। सीओ गोपाल चौधरी ने बताया कि मंदिर में कुछ शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जल्द से जल्द मूर्तियों को मंदिर में लगवाया जाएगा