RAC jawan fight with street vendor at nagori gate area jodhpur

2020-05-22 1,005

नागौरी गेट थानान्तर्गत गोपाल भवन के पास फल-सब्जी का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति व उसके साथी को आरएसी के दो जवान के डण्डा मारने से गुरुवार दोपहर विवाद हो गया। मोहल्लेवासी विरोध में सड़क पर आए और आरएसी जवानों को घेरने की कोशिश की। आरएसी के दो जवानों को हटाने व समझाइश पर मामला शांत हो सका।