शहर काजी वशी उद्दीन ने मुस्लिम समाजजनों से घर में ही नमाज अदा करने की अपील
2020-05-22 9
विश्व भर में चल रही कोरोने जैसी महामारी के चलते देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच आगर मालवा के शहर काजी वाश उद्दीन ने मुस्लिम समाज जनों से अपील की है घर में ही नमाज अदा करें और ईद भी घर के अंदर परिवार के साथ मनाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।