रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट फूंका गया मड़हा

2020-05-21 6

चौरी भदोही चौरी थाना क्षेत्र के माधो रामपुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, ईट पत्थर भी चले | जानकारी के अनुसार गांव के ही मुकेश और फूलचंद जो कि आपस में पड़ोसी है | दोनों के बीच रास्ते को लेकर काफी दिन से विवाद चल रहा था | आज सायंकाल दोनों पक्षों आमने सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई |मारपीट के दौरान ईट पत्थर भी चले मारपीट के दौरान दोनों एक तरफ से दीपक (16), पवन (22), चंद्रशेखर (21), रंगीता (20), बदामा (30) घायल हो गई | वहीं दूसरे पक्ष से नव्या (3), कमल (14 ), प्रीति (16)  रोहन (18), पूनम (20) भी गंभीर रूप से घायल हो गई | मारपीट के दौरान ही अचानक मुकेश के मड़हे में किसी ने आग लगा दी है | फिलहाल चौरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने पर ले गई है और मामले कि जांच कर रही है |

Videos similaires