लूट में वांछित 10 हजार का इनामिया संदीप को गोसाईगंज पुलिस ने पकड़ा

2020-05-21 7

अयोध्या। जनसेवा केन्द्र संचालक से लूट में वांछित 10,000 रूपये का इनामिया तीसरा अभियुक्त भी हुआ गिरफ्तार,एक बिना नम्बर की पल्सर गाड़ी,एक अदद तंमचा 12 बोर,एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर,एक अदद ब्लैंक चेक,लूट का 8200-रुपया बरामद,थाना - गोसाईगंज,जनपद अयोध्या। श्री आशीष तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एंव वान्छित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनाकं-11.05.2020 को जनसेवा केन्द्र संचालक बैंक से रुपया निकालकर अपने ग्राहक सेवा केन्द्र जोगापुर जाते समय रास्ते मे एफ0सी0आई0 गोदाम समदा रोड पर मोटर साइकिल सवार लुटेरो द्वारा रुपया बैग सहित लूट लिया गया था। उक्त के सम्बन्ध मे थाना गोशाईगंज पर मु0अ0स0 196/2020 धारा 394.412.120B.34 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तो की तलाश जारी थी। जिसमे दिनांक 17.05.2020 को दो नफऱ अभियुक्तो 1. हरिओम सिंह S/O अर्जुन कुमार अम्बेस निवासी आसोपुर हारून रसीद बगिया थाना अलीगंज जनपद अंबेडकरनगर 2. लल्लू उर्फ रणजीत S/O रामनाथ सिंह निवासी अशरफपुर वरवां थाना अहिरौली अंबेडकरनगर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय भेजा जा चुका है । आज दिनांक 21.05.2020 को वाछिंत अभियुक्त संदीप कुमार पुत्र बाबूलाल उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी करमपुर उसरा थाना को0अकबरपुर जनपद अम्बेडकर नगर को अंकारीपुर के पास मजगवां मोड से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय भेजा जा रहा है । श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त संदीप कुमार पर पहले ही 10,000 रूपये का ईनाम घोषित किया जा चुका है।

Videos similaires