खोज खबर: ईद पर नमाज का ये कैसा 'फतवा', क्या मस्जिद में नमाज पढ़ने से ही होगी दुआ कबूल

2020-05-21 1

देश में एक तरफ कोरोना वायरस की महामारी फैल रही है तो दूसरी तरफ मुसलमानों ने ईद में नमाज अदा करने के लिए मस्जिद खोलने की मांग की है. आखिर मस्जिद में भीड़ की गारंटी कौन लेगा. इस वक्त कोरोना से जंग जरूरी है या मस्जिद में नमाज. पहले ही बड़े मुसलमानों ने फतवा जारी कर दिया है कि लोग अपने घरों में ही नमाज अदा करें. 

Videos similaires