आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बांट रही पौष्टिक आहार व गोलियां। पानबिहार नगर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता द्वारा कोरोना योद्धा बनकर इन दिनों घर-घर पहुंचकर गर्भवती धात्री महिलाओं और 6 माह से 3 वर्ष और 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को घर-घर जाकर पोषण आहार आयरन की गोलियां वितरण किया जा रहा है साथ ही मध्यम व कूपोसीत बच्चों को आयरन की दवाइयां भी पिलाई जा रही है जिससे इस भयानक बीमारी से बचा जा सके साथ ही सभी घरों के लोगों को सोशल डिस्टेंस सिंह का पालन और मुंह पर मास्क वह क्षेत्र में कोई नया व्यक्ति आए उसकी जानकारी देने का बोल रही है और सभी को कोरोनावायरस से केसे बचा जाए इसके उपाय बता रही है।