दिल्ली हावडा ट्रैक स्थित भरथना रेलवे स्टेशन का मामला | गुजरात से विहार जा रही थी श्रमिक यात्रियों से भरी ट्रेन | बीती रात साढ़े दस बजे मिला था ट्रेन में भर पेट भोजन | गुरुवार की सुबह से ट्रेन में सबार सभी श्रमिक खाली पेट दिल्ली हावडा रेलवे ट्रैक पर विभिन्न प्रांतों से पूर्वी क्षेत्र विहार की ओर दौड़ी जा रही श्रमिकों से भरी ट्रेनें एकाएक भरथना और साम्हो रेलवे स्टेशनों पर रुक गई। जिसपर ट्रेनों में सबार श्रमिक प्लेटफर्मो पर ठंडा पेयजल हेतु उतर पड़े। आपको बतादें अकारण ही ट्रेन के रुकने श्रमिकों ने समझा कि स्टेशन पर सुबह का चाय नास्ता मिलना होगा लेकिन भरथना और साम्हो रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों को चाय नास्ता तो दूर पीने के पानी तक के लिऐ भटकना पड़ा। यही दशा दोनों ही स्टेशन पर देखी गई। जिसपर श्रमिकों ने स्वम् ही स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगे हेण्डपम्पों से पानी निकाल कर पेट की भूख प्यास को बुझाकर राहत की सांस ली। आपको यह भी बताना है कि उक्त ट्रेनें स्टेशनों की मैंन डाउन लाइनों पर घण्टों खड़ी रही।