India-Nepal Dispute : क्या नेपाल का नया 'नक्शा' Made In China है? | KP Sharma Oli | वनइंडिया हिंदी

2020-05-21 3,599

Nepal name comes at the top of Prime Minister Modi priority countries. India has also considered Nepal as its younger brother. Has always stood with him, but despite all efforts of Prime Minister Modi, Sur has now changed from Nepal. Nepal has released a disputed map of its country. And has claimed three areas of India. It is now believed that China is behind the changed tone of Nepal somewhere.

प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता वाले देशों में सबसे ऊपर नेपाल का नाम आता है. नेपाल को भारत अपना छोटा भाई भी मानता रहा है. हमेशा उसके साथ खड़ा रहा है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की तमाम कोशिशों के बावजूद नेपाल से सूर अब बदल गए है. नेपाल ने अपने देश का विवादित नक्शा जारी किया है. और भारत के तीन इलाके पर अपना दावा किया है. अब ऐसे में माना जा रहा है कि नेपाल के इस बदले सुर के पीछे कहीं न कहीं चीन का हाथ है.

#IndiaNepalDispute #PMModi #oneindiahindi