आपसी विवाद में महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

2020-05-21 8

शाहजहाँपुर के थाना निगोही कस्बा के एक मोहल्ले में आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी डंडे के साथ संघर्ष शुरु हो गया इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर महिला की लाठी-डंडों व गढ़ासे से हमला कर दिया जिसके बाद उक्त महिला की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई है, महिला की मौत के बाद पुलिस पर आरोप है, कि वह हमलावरों की मदद कर रही है । शाहजहाँपुर के थाना निगोही कस्बे में 19 मई को रात 11 बजे मोहल्ले के ही दो परिवार आपस में लड़ गए जिसमें किरन बुरी तरह घायल हो गई इसकी सूचना पुलिस को दी गई दोनों तरफ से ही तहरीर होने की वजह से पुलिस ने दोनों तरफ से एनसीआर दर्ज कर ली थी आज महिला किरण की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक महिला के परिजनों ने दूसरे पक्ष के चंद्रशेखर शुभनेश दीपू रुपेश तथा दीपू के तीन सालो पर महिला को मारने का आरोप लगाया उन्होंने बताया की उन लोगों ने मृतक महिला के पूरे घर को मारा था उन लोगो के पास असलह भी थे मृतक के घर वालों ने बताया शुभनेश और दीपू के पास तमंचे थे और चंद्रशेखर के पास गडसा था जहाँ मृतक महिला के घरवालों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं, मृतक महिला के घर वालों ने कहा की पुलिस उन लोगों की मदद कर रही है । वहीं महिला के 5 बच्चे हैं, जिसमें तीन लड़की व दो लड़के हैं। परिजनों के अनुसार आरोपी चंद्रशेखर, दीपू, शुभनेश,रूपेश यह चारों सगे भाई इनके पिता का नाम रघुनाथ सिंह है ।

Videos similaires