मुज़फ़्फ़रनगर के एसएसपी ने अलविदा जुम्मे व ईद के लिए कही ये बात

2020-05-21 24

मुज़फ्फरनगर- एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि आगामी ईद उल फितर एवं अलविदा जुमे की नमाज सभी लोग अपने घरों में रहकर अदा करें । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जनपद के सभी लोगों ने लॉक डाउन का पालन किया है उसी प्रकार जनपद के सभी नगरवासी इस त्यौहार के समय में भी सभी शर्तों का जो लॉक डाउन के दौरान की है ,पालन करेंगे एवं बिना किसी जरूरत के घर से बाहर नहीं निकलेंगे| एसएसपी ने कहा कि किसी भी धार्मिक कार्य के लिए वर्तमान में इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है, इसलिए आप घरों पर ही रहे और अपने सभी धार्मिक कार्यों को परिवार के साथ रहकर संपन्न करें, अगर किसी ने भी लॉक डाउन का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी इसलिए आप सभी प्रशासन -शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करें और सभी धार्मिक कार्यों को अपने घरों में रहकर ही मनाये ।

Videos similaires