कौशांबी: मिट्टी का टीला ढहने से 2 युवतियों की दबकर मौत, एक गंभीर

2020-05-21 893

two-girls-killed-as-soil-mound-collapse-in-kaushambi

कौशांबी। यूपी के कौशांबी जिले में मिट्टी खुदाई के दौरान टीला ढह जाने से दो लड़कियों समेत तीन लोग मलबे में दब गए। रेस्क्यू कर मलबा हटाकर घायलों को निकाला गया, लेकिन तब तक 2 युवतियों की दम घुटने से मौत हो गई। महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। घटना के बाद मलबे में कुछ और लोग दबे होने की आशंका के चलते स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने जेसीबी से मिट्टी को हटवाया। हालांकि, मलबे में किसी और के दबे होने की बात गलत निकली। घटनास्थल पहुंचे एसपी, एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में दोनों शव को पोस्टमार्टम कर लिए भेज दिया। युवतियों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

Videos similaires