Viral Video: 3 साल की बच्ची ने पिता के साथ गाया 'छोटी से आशा' गाना, वीडियो

2020-05-21 2

वायरल ।।तीन साल की बच्ची का कॉन्सर्ट में गाए हुए गाने 'दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा' का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 1992 में आई फिल्म 'रोजा' का यह गाना इस बच्ची की आवाज में बहुत ही क्यूट लग रहा है। इस वीडियो को बच्ची की मां मेघा अग्रवाल ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है। मेघा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मेरी 3+ साल की बेटी अपने पिता के साथ पहली बार पर्फोरेमेंस दे रही है। इस बच्ची का नाम वेदा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं वेदा किस तरह पहले अपने पिता के साथ और फिर खुद यह गाना गाती है।  सोशल मीडिया पर ये वीडियो 4 फरवरी को शेयर किया गया था और तब से इस वीडियो को 182.9K व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो को 3.1K बार रिट्वीट किया गया है और 16.2K लाइक्स भी मिले हैं।  इंटरनेट पर लोग बच्ची की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ए स्टार इज बोर्न। वहीं बिजनेस हर्ष गोयनका ने वीडियो पर लवली लिखा है।

Videos similaires