गोण्डा जनपद में आज जिलाधिकारी डॉक्टर नितिन बंसल ने व्यापार मंडल के साथ बैठक कर लॉक डाउन 4.0 के संबंध में आवश्यक जानकारियां साझा की। इस बैठक के दौरान जनपद में प्रथम लॉक डाउन में पान मसाले की दुकानों पर जो प्रतिबंध लगाया गया था उसे हटा लिया गया।अन्य जरूरत के सामानों की दुकानों पर लगाया गया प्रतिबंध पहले ही हटा दिया गया था लेकिन पान मसाला की दुकानें बंद चल रही थी।जिसे कुछ जरूरी प्रतिबंधों के साथ खुलने की इजाजत दी गई।ये दुकाने सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, वृहस्पतिवार व शनिवार को ही खुलेंगी।साथ ही अप्रैल 2013 में तम्बाकू व निकोटीन युक्त पान मसाला उत्पाद पर लगाये गए प्रतिबंध को जारी रखा गया है।