three-brothers-killed -in-prayagraj-for-land
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में तीन भाइयों की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां चार बीघा जमीन के विवाद में तीनों की लाठी-डंडे और पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। हमलावर पट्टीदारों ने दो महिलाओं को भी पीट कर मरणासन्न कर दिया। उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने तिहरे हत्याकांड में 22 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें चार महिलाएं शामिल हैं।