गेहूं खरीदी में हो रही धांधली को लेकर विधायक चौधरी ने सरकार पर लगाया आरोप

2020-05-21 11

कालापिपल विधायक ने गेहूं खरीदी में हो रही धांधली पर सरकार पर लगाया आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार से सरकार अपनी अव्यवस्थाओं का ठीकरा किसानों के सिर मढ़ रही है। जहां एक और अपनी गलतियों के कारण कहीं बाहर दानों की कमी के कारण तो कहीं माल के परिवहन ना होने के कारण किसानों को पहले तो लंबी-लंबी लाइनों में 8 दिन तक खड़ा किया जा रहा है और किसानों को अतिरिक्त किराया लगभग 8 से 10 हजार रूपए देने पर मजबूर किया जा रहा है। फिर एसी कमरों में बैठकर फरमान जारी कर दिया जाता है कि जिन किसानों के मैसेज 24 घंटे के अंदर आए हैं। उन्हीं का गेहूं तोला जाएगा हर खरीदी केंद्रों पर लगभग 50 किसानों के ट्रैक्टर तोलने से मना कर दिया जाता है। किसान लाचार और मजबूर होकर बिना गेहूं तू लाहे ही अपने ट्रैक्टर घर वापस लाने पर मजबूर हो रहा हैं। शिवराज सिंह आपने पहले भी किसान विरोधी नीतियों के कारण जनता ने आपको जवाब दिया था। लेकिन आपने खरीद-फरोख्त कर धनबल के आधार पर जो सरकार बनाई है। इससे जनता आगे होने वाले उपचुनाव में जरूर जवाब देगी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires