चेन्नई से साइकिल से चलकर यहां पहुंचे तीन श्रमिकों की यह दास्तां कर देगी आपको हैरान

2020-05-21 98

अम्बेडकर नगर। कोरोना वायरस की वजह से फैली महामारी के कारण पूरा देश लॉक डाउन है। ऐसे में अपने से हजारों किलोमीटर दूर रहने वाला व्यक्ति कितनी खौफ में रह रहा होगा इसका अंदाजा तो लगाया जा सकता है। ऐसी ही कठिन परिस्थिति का सामना कर रहे कुछ युवक जब वापस आने का कोई रास्ता नही दिखाई पड़ा तो इन युवा मजदूरों ने ऐसा कड़ा फैसला लिया कि सोंच कर रोंगटे खड़े हो जायं।
प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के लगभग दर्जन भर निवासी युवक चेन्नई शहर में ही एक कंपनी में काम करते रहे। अचानक लॉक डाउन होने से पूरा चेन्नई शहर और सारा कारोबार बंद हो गया। इन युवकों की कंपनी का काम भी बंद हुआ तो कंपनी के मालिक ने कुछ दिन तो इनको खाना खिलाया, लेकिन बाद में खाना देने से मना कर दिया। इस अनजान शहर में जब तक युवकों के पास पैसा रहा तबतक तो ये खाने पीने को मोहताज नही थे, लेकिन जैसे ही इनके पैसे खत्म हुए, इनके सामने भुखमरी जैसी समस्या आ गई। इस संकट से बचने के लिए युवकों नगर से पैसे मंगाए और एक एक साइकिल खरीद कर चेन्नई से संतकबीर नगर के लिए निकल लिए।

Videos similaires