युवतियों के शवों के घटनास्थल पर पहुंची डॉग स्क्वायड टीम ,खाली हाथ वापस लौटी

2020-05-21 26

कैराना से जगनपुर गांव जाने वाले मार्ग पर किसान बाबूराम के ईख के खेत में बुधवार की देर शाम करीब 7:00 बजे दो अज्ञात युवतियों की लाश पड़ी मिली थी। दोनों युवतियों के सिर पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। दोनों युवतियों के शव एक कंबल से बांधे गए थे। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी। जिसके बाद सीओ प्रदीप सिंह व कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा घटनास्थल पर पहुंचे तथा युवतियों के शवों की शिनाख्त के प्रयास किए थे, लेकिन दोनों युवतियों के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। जिस कारण दोनों शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए थे। दोनों मृतक युवतियों की उम्र करीब 20, 22 साल बताई जा रहीं हैं। किसान ने बताया कि वह अपने खेत पर खाद डाल रहा था जैसे ही वह वापस लौटा तो उसको अचानक से दो युवतियों के शव पड़े मिले जो कंबल से लिपटे हुए थे वही इसके बाद उसने उनके भाई के बेटे को सूचना दी जिसके बाद उनके बेटे ने कोतवाली कैराना में सूचना दी । जिसके बाद कैराना कोतवाली प्रभारी व सीओ प्रदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि दोनों युवतियों के गले पर चोट के निशान हैं तथा सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया हैं। ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया हैं। वही गुरुवार को घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम व कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा पहुंचे। टीम सबसे पहले उस ईख के अंदर पहुंची। जहां पर दोनों युवतियों के शव बरामद हुए थे। लेकिन किसान द्वारा ईख के खेत में पानी भर दिया गया था। जिसका डॉग स्क्वायड की टीम को सफलता नहीं मिल सकी। डॉग स्क्वायड की टीम बिना किसी कार्यवाही के वापस लौट गई।

Videos similaires