इस घर में आठ दिन से रोजाना निकल रहे कोबरा सांप, पूरी रात जागकर गुजार रहा परिवार

2020-05-21 5

cobra-snake-coming-out-in-this-house-of-bhind-mp-for-eight-days

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले की रौन तहसील के गांव चचाई का यह परिवार इन दिनों दशहत में है। वजह यह है कि इस परिवार के घर में रोजाना कोबरा सांप के बच्चे निकल रहे हैं। यह सिलसिला एक सप्ताह से जारी है। रात आठ बजे से लेकर सुबह तक घर के किसी ना किसी कोने से कोबरा सांप के बच्चे मिल रहे हैं। कभी घर के गेट की चौखट से तो कभी दरवाजे से भी कोबरा निकल रहे हैं।

Videos similaires