शाहजहांपुर: जरनल स्टोर में लगी शार्ट सर्किट से आग

2020-05-21 7

शाहजहांपुर में घंटाघर के समीप स्थिति जेके जनरल स्टोर की दुकान में भीषण आग लग गई। आग का कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा हैं। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मीयों ने बढ़ मश्ख्त के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकान में भारी नुकसान पहुंचा हैं।