सुबह 4:00 बजे से कर रहा है प्रशासन दवाई का स्प्रे

2020-05-20 24

कल शाम से ही पूरा प्रशासनिक अमला गांव रनाहेडा मे टिड्डीयो को मारने में मैं जुटा प्रशासन |  सुबह 4:00 बजे से कर रहा दवाई का स्प्रे | घट्टीया के गांव रनाहेडा में टिड्डी दल का प्रकोप क्षेत्र में किया जा रहा है  टिड्डीयो को मारने के लिए मशीनों द्वारा छिड़काव | पूरा प्रशासनिक अमला रात से ही लगा हुआ है |घट्टीया अनुविभागीय अधिकारी एस.डी.एम पुरुषोत्तम कुमार तहसीलदार शिवराम कनासे नायब तहसीलदार लोकेश चौहान टिड्डी दल नियंत्रण केंद्रीय दल के सदस्य रात से ही टिड्डीयो के पूरे मोमेंट पर नजर रखे हुए हैं। दवाई छिड़काव से बड़े पैमाने पर टिड्डीया मारी गई। घट्टीया विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल मालवीय द्वारा भी गांव रनाहेडा पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया व केंद्रीय दल के सदस्यों से इस विषय में जानकारी ली। वही रात भर से एसडीएम परसोत्तम कुमार वैद्य दिल्ली से आई पूरी टीम टिड्डी दल मारने की कोशिश में जुटे हुए हैं। एसडीएम पुरुषोत्तम कुमार का कहना है कि इसे हम जल्द ही समाप्त कर पाएंगे।  पूरी टीम एकजुट होकर काम कर रही है बाईट :- एस.डी.एम. परसोत्तम कुमार

Videos similaires