रमज़ान- शहर क़ाज़ी की शबे कद्र को लेकर इंदौर वासियो से अपील

2020-05-20 154

देशभर जहां कोरोना वायरस से लड़ रहा है वही लॉकडाउन उनके चलते प्रशासन सख्ती भी बरत रहा है। वही आज देश में रमजान माह के आखिरी असरे में शबे कद्र मनाई जा रही है। यह रात अन्य रातों की लिहाज से सबसे अफजल रात मानी गई है। इस रात में मुस्लिम समाज रात भर जागकर इबादत करता है वह अपने मरहूम ओके लिए उनकी मग़फ़िरत की दुआ मांगता है। लेकिन इस साल लॉकडाउन के चलते हैं शहर की मस्जिदों में सामूहिक नमाज पढ़ने पर बंदिश हैं, जहां नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं है। वहीं शहर काजी डॉ इशरत अली ने इंदौर के शहर वासियों से अपील की है कि अपने घरों पर रहे और अपने घरों पर ही ही इबादत करें और देश की खुशहाली और सलामती की दुआ करें।

Videos similaires