गेहूं उपार्जन केन्द्रो पर सिसोदिया ने सुनी किसानों कि समस्या

2020-05-20 15

मन्दसौर/ पिपलिया- मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र में निंरत जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता श्री परशुराम सिसोदिया कांग्रेस संगठन के नेताओं के साथ किसानो की समस्याओ का समाधान करते हुये उन्हें हर संभव राहत प्रदान करने की कोशिश कर रहे है। इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,कार्यवाहक अध्यक्ष तुलसीराम पाटीदार, अनिल बोराना, उपाध्यक्ष रामचन्द्र करुण, नेमीचंद डाका, महेश पाटीदार आदि बड़ी गुडभेली व पिपलीया स्थित उपार्जन केंद्र पर पहुंचे व सभी किसानों को व हम्मालों को ठंडी बिसलेरी पानी की बोतले वितरित की। इस दौरान श्री सिसोदिया को गेहुं उपार्जन केन्द्रो पर किसानो द्वारा एमसएसम व्यवस्था की त्रुटीयो से अवगत कराते हुये अपनी परेशानियो से अवगत कराया। गेहुूं खरीदी केन्द्रो पर पहुंचे परशुराम सिसौदिया को किसानो ने बताया कि हम मेसेज आने के नियत तिथि के दिन पहुंचे लेकिन हमारे गेंहू लेने से इंकार कर दिया व बताया गया कि आपको पुनः मेसेज कर सूचना दी जाएगी,यह आदेश 18 मई की शाम को जारी हुआ ,इससे कई किसान आक्रोशित हुवे व उन्होंने बताया कि हम पूर्व में निर्धारित आदेशानुसार गेंहू लेकर उपार्जन केंद्र पर आगये ओर ट्रेक्टर लेकर लाइन में लगे हुवे है और नंबर आया तो गेंहू लेने से मना कर रहे है। किसानो की सारी समस्याओ को सुनने के उपरांत सिसौदिया ने कलेक्टर से चर्चा कर गेहूं खरीदी केन्द्रो पर आ रही समस्याओ के समाधान हेतु आग्रह किया।

Free Traffic Exchange

Videos similaires