पुलिस टोल प्लाजा में गाड़ी पास करवा कर राजस्व विभाग को लगा रहे चूना
2020-05-20 3
फतेहपुर जनपद के कटोघन टोल पर पुलिस का आतंक मचा हुवा है। ओवरलोड ट्रकों को बिना टोल टैक्स दिए पास करा रहे हैं।जो कि राजस्व विभाग को खुले आम चूना लगा रहे हैं। आखिर कार परेशान होकर टोल मैनेजर ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।