प्रतापगढ़.-लॉकडाउन में हैवानियत पर उतरे बेखौफ दबंगो ने हैण्डपम्प पर नहा रही 8 साल की मासूम लाली पाण्डेय को दिन दहाड़े गोली मार दी। मासूम की चीख सुनकर परिजन जब तक दौड़कर पहुंचते तब तक दबंग फरार हो चुके थे। आनन-फानन में लाली को अस्पताल पहुंचाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर किया है। पुलिस के अनुसार परिजनों की तहरीर के मुताबिक पड़ोस के दबंग साहिल, एखलाक और वसीम ने पिस्टल से मासूम पर गोली दागी है। घटना रानीगंज थाने के मुन्नी का पुरवा गांव की है।