आलोट उज्जैन संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल जी फिरोजिया उज्जैन दुवारा सभी किसानों से अपील, आप चिंता ना करें धैर्य रखें गेहूं खरीदी में अभी बारदान की समस्या आ रही है, आप चिंता ना करें मध्य प्रदेश की सरकार आपकी सरकार है, माननीय शिवराज सिंह जी मुख्यमंत्री द्वारा गेहूं का एक-एक दाना खरीदेगी। सांसद ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार 15 महीनों में आपका कुछ नहीं कर सकी आपने हम पर भरोसा किया है आप हम पर भरोसा कीजिए हम आपके साथ हैं कोई भी किसान भाई चिंता ना करें आप सबके गेहूं ले लिए जाएंगे।