ताश के पत्ते की तरह ढेर हुई 'अम्फान' के रास्ते में आने वाली हर वस्तु, Video में दिखी तूफान की तबाही

2020-05-20 39,140

cyclone-amphan-landfall-process-has-begun-in-west-bengal-video-came-out-

नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में बना सुपर साइक्लोन 'अम्फान' ने अपना भायानक रूप दिखाना शुरू कर दिया है। चक्रवाती तूफान को लेकर ओडिशा, बंगाल समेत देश के कई राज्य अलर्ट पर हैं। इसी बीच बंगाल के तटीय इलाकों से 'अम्फान' का असर दिखने लगा है। सोशल मीडिया पर चक्रवाती तूफान के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें बारिश के साथ करीब 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाएं चलने का दावा किया जा रहा है। बता दें कि चक्रवात के कारण कई तटीय राज्यों में तेज रफ्तार हवाएं चल रही हैं।

Videos similaires