Special: कुछ ही देर में ओडिशा से टकराने वाला है उम्फान, लाने वाला है तबाही, देखें रिपोर्ट

2020-05-20 130

चक्रवाती तूफान अम्फान के चलते बंगाल और ओडिशा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. लोगों की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की 41 टीमों को तैनात किया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अम्फान भारी तबाही मचा सकता है. हालांकि आपदा दल को तैनात कर दिया गया है. किसी भी जोखिम से निपटने को तैयार है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ बंगाल के तट पर चंक्रवाती तूफान अल्फान पहुंच गया है. जिससे बांग्लादेश में एक लोगों की मौत हो गई है
#CycloneAmphan #CycloneAmphanLive #cycloneAmphanUpdate

Videos similaires