बस पर सियासत: सरकार के विरोध में अमेठी में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

2020-05-20 8

यूपी में प्रवासी मजदूरो को ले जाने के लिए बस से शुरू हुई सियासत और फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी का मुद्दा अमेठी में गर्म हो गया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओ ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ धरना प्रदर्शन कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में कांग्रेसियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरोध मे प्रदर्शन किया। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष लल्लू की गिरफ्तारी पर धरने में उपस्थित लोगों ने कड़ी निंदा की। जिलाध्यक्ष सिंघल ने योगी सरकार से मांग की है कि 500 गाड़ियों (कारों )की अनुमति दें तो अमेठी जिले के कांग्रेसी प्रवासी मजदूरों को उनके गन्तव्य तक मुफ्त में पहुंचाएंगे। पार्टी प्रवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजस्थान से हजार बसो से प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश लाने का एक सराहनीय प्रयास किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को 3 दिन पहले पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि हम एक हजार बसों से उत्तर प्रदेश के गरीब, मजदूर, श्रमिक, वंचित लोगों को लायेंगे। राज्य सरकार से नियमानुसार अनुमति भी मांगी, जो मुख्यमंत्री योगी को नागवार लगा। अनुमति प्रदान करने के बावजूद बसों को चलने न देने की स्थिति मे नोएडा जा रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को आगरा में गिरफ्तार कर लिया गया। सरकार और मुख्यमंत्री का ये कदम श्रमिक विरोधी दर्शाता है।

Videos similaires