पैसों के लालच में दोस्त ही बने दोस्त की जान के दुश्मन, कहानी ने पुलिस के भी उड़ाए होश

2020-05-20 1

कर्ज चुकाने के लिए फिरौती के लालच में साथ में रहने वाले दोस्त ने दोस्त का पहले अपहरण किया फिर बेरहमी से हत्या कर दी। शव को जंगल में गड्ढा खोदकर दबा दिया। घटना के छठवें दिन पिता के फोन पर फिरौती की कॉल आने के बाद पुलिस हरकत में आई। आरोपी छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। पुलिस ने चारों की निशानदेही पर जंगल से अपह्त छात्र का कंकाल, जूते और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर पुरे मामले का खुलासा कर दिया । कन्नौज जिले के तिर्वा कस्बे के अन्नपूर्णानगर निवासी गोपाल राजपूत ठठिया रोड पर निजी प्रैक्टिस करते हैं। इनका 16 वर्षीय बेटा अभिषेक राजपूत कस्बे के महेंद्र नीलम जनता इंटर कालेज में इंटर का छात्र था। 18 फरवरी से परीक्षा है। चार फरवरी को उसके साथ रहने वाले मोहल्ले के दो दोस्त प्रवेश पत्र दिलाने वहाने से उसको अपने साथ ले गए थे। तभी से वह घर नहीं लौटा। पांच फरवरी को कोतवाली में गोपाल ने बेटे अभिषेक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।