The Railway Ministry has taken an important step towards opening the lockdown. From June 1, the Railways is running 200 non-air-conditioned special trains. Railway Minister Piyush Goyal announced this. Booking of tickets will be done online from IRCTC website. But when the booking of tickets will start, it has not been announced yet.
लॉकडाउन के कारण थमी जिंदगी को रफ्तार देने की लिए सरकार ने कमर कस ली है। प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल, राजधानी के रूट पर 15 जोड़ी एसी स्पेशल ट्रेनों के बाद अब रेल मंत्रालय ने 200 नॉन एसी स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है। रेलवे 1 जून से रेलवे 200 नॉन-एयरकंडीशंड स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसका ऐलान किया है। इन ट्र्नों के टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन की जाएगी. लेकिन टिकट बुकिंग कब से शुरू होगी इसका अभी तक ऐलान नहीं किया गया है.
#IndianRailways #TicketBooking #IRCTC