झाँसी में बिजली काटने से मना करने पर गांव के कुछ दबंगो ने मिलकर लाठी व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए। मामला कल सोमबार रात्रि का है। गरौठा तहसील के थाना ककरवई अंतर्गत ग्राम धनौरा में गांव के कुछ लोग लगातार रात्रि में ट्रान्सफार्मर से ग्राम की लाइट काट रहे थे। जब कल सोमबार की रात गांव के ही कुछ लोग उन लोगों से बिजली काटने का कारण पूछने गए तो बृन्दावन पाल और उसके पुत्र धर्मेन्द्र पाल कूरे पाल आदि लोगो ने कुल्हाड़ी और डंडो से उन पर हमला कर दिया। हमले में कमलेश प्रजापति पुत्र रामदास के सिर में कुल्हाड़ी लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही उजागर पुत्र अर्जुन सिंह को भी चोटे आई। घटना की सूचना पाकर डायल 112 पी आर बी 403 ककरवई की गाड़ी मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय ले जाया गया। पीड़ित पक्ष ने ककरवई थाने में आठ नाम दर्ज व चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रार्थना- पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नही की गई है।