Umar Akmal appealed against ban imposed by the PCB for failing to report a corrupt approach

2020-05-20 2,481

Umar Akmal on Tuesday appealed against his three-year ban slapped by the PCB for failing to report a corrupt approach.Geo reported that Akmal has filed an appeal and Pakistan Cricket Board (PCB) will appoint an independent panel to hear the matter.

पाकिस्तान के क्रिकेटर उमर अकमल पर पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल 2020 के सीजन से पहले तीन साल का बैन लगा था। पाकिस्तान क्रिकेट में मैच फिक्सिंग या स्पॉट फिक्सिंग की ये कोई नई बात नहीं थी, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उमर अकमल पर बैन लगा दिया था, जो कि नियमों के मुताबिक था। हालांकि, अब इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने तीन साल के इस बैन के खिलाफ अपील दायर की है और कहा है कि उन पर लगा बैन कम होना चाहिए।

#UmarAkmal #PCB #UmarAkmalBan