टिड्डी दल मंगलवार शाम को भीलवाड़ा सीमा से बूंदी जिले के हिण्डोली उपखंड में घुस गया। सैकड़ों की संख्या में टिड्डियोंं ने यहां नेगढ़ ग्राम पंचायत के जाखोलीकलां गांव में आधे किलोमीटर तक डेरा डाल दिया।