कोरोना के लेकर प्रशासन पहले ही परेशान था अब टिड्डियों के दल को लेकर हुआ अलर्ट

2020-05-19 21

घट्टिया-उज्जैन :-  प्रशासन की परेशानी खत्म होने का नाम ही नही ले रही है, कोरोना वाइरस को लेकर पहले ही देश परेशानी का सामना कर रहा था वही अब टिड्डियों का दल ने भी दस्तक दे दी, 18 मई को मंदसौर पहुँचने की सुचना थी वही आज घट्टिया तहसील में भी दस्तक़ दे दी | दस्तक भी ऐसी दी की टिड्डियों के दल का रात्रि विश्राम ही घट्टिया तहसील गांव शंकपूर, रनाहेड़ा में ही हो गया, वही टिड्डियों के दल से प्रशासन हुआ अलर्ट | बताया जा रहा हैं की फ़ायर ब्रिगेड से सुबह 3-4 बजे टिड्डियों के दल पर केमिकल का छिड़काव किया जायेगा, गाँवो में ग्रामीणों को ग्राम पंचायतों के माध्यम से अवगत कराया व उससे खेतो के बचाव के बताए उपाय। बाइट :- कालु बाबा (सरपंच प्रतिनिधि)

Videos similaires