गोंडा मंगलवार को श्रावस्ती जिले के इकौना थाना अंतर्गत मोहनीपुर पयाग पुर मार्ग स्थित मदारा प्राथमिक विद्यालय के पास के पास सायकिल सवार व्यक्ति को बचाने के चक्कर मे जनपद श्रावस्ती में राष्ट्रीय स्वतः रोजगार आजीविका मिशन श्रावस्ती के पद पे तैनात भरत कुमार मिश्रा की बोलोरो गाड़ी सड़क किनारे खाई में गिर गई जिससे उसमे सवार उनकी पत्नी अपरयुक्त आयकर विभाग गोंडा की मौके पर ही मौत हो गयी । जबकि भरत कुमार मिश्रा व उनके ड्राइवर महेश यादव पुत्र अमीरका यादव निवासी टड़वा भिनगा की को काफी गंभीर चोट आई है । घटना की सूचना पर थाना इकौना की पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना लायी जन्हा ड्राइवर की हालत नाजुक देख कर उसे जिला हॉस्पिटल रिफर किया गया है । बताया जाता है कि मृतका किरन मिश्रा अपने पति के पास जनपद श्रावस्ती के मुख्यालय भिनगा आयी थी । जहां से दोनों अपने मूल निवास ग्राम जनपद अमेठी को जा रहे थे । घटना की सूचना पाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपजिलाधिकारी इकौना राजेश मिश्रा,पुलिस छेत्राधिकारी इकौना तारकेश्वर पांडेय सहित पुलिस विभाग के सभी अधिकारी पहुंच गए है ।