Uttar Pradesh में बसों पर राजनीति गरमाई

2020-05-19 63

उत्तरप्रदेश में बसों को लेकर राजनीति गरमा आ गई है। जहां पूरे दिन मीडिया पर कांग्रेस द्वारा मुहैया कराई जा रही बसों को लेकर चर्चा होती रही तो वहीं आगरा और राजस्थान बॉर्डर के बीच बसों को अंदर ले जाने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व पुलिस के बीच तू-तू-मैं-मैं होती रही।
पुलिस ने उत्तरप्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को हिरासत में ले लिया है। अजय लल्लू के हिरासत में लिए जाने के बाद राजस्थान और उत्तरप्रदेश के बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता फतेहपुर पहुंचने की भी कोशिश कर रहे हैं जिसे देखते हुए पुलिस ने सख्त पहरा लगा दिया है।