video_2020-05-19_21-32-06

2020-05-19 103

सोमवार की शाम हुई बारिश से ओपन कैप मझगवां में रखी धान एक बार फिर भीग गई है। यहां पर रखी हजारों क्विंटल धान भीग गई है। इसमें विपणन विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है। यहां पर ओपन कैप में बड़ी मात्रा में समर्थन धान रखी हुई है जिन्हें तिरपाल से ढक कर रखना था, लेकिन विपरण विभाग के कर्मचारियों द्वारा धान को ढंका नहीं गया और तेज बारिश के कारण पूरी धान भीग गई है।