US ने की WHO, China की घेराबंदी, Donald Trump ने दी फंडिंग बंद करने की धमकी

2020-05-19 69

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की तरफ से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को दी जाने वाली वित्तीय मदद को स्थायी रूप से बंद करने की धमकी दी है। उन्होंने इसके लिए WHO को 30 दिनों की समय सीमा दी है, ताकि इस दौरान वह कोई ठोस सुधार कर ले। अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो अमेरिकी फंडिंग को रोक दिया जाएगा। वाशिंगटन ने अप्रैल के मध्य में WHO को किए जाने वाले भुगतान को रोक दिया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने WHO पर आरोप लगाया है कि वह बीजिंग के बहुत करीब है और कोरोना वायरस महामारी को कवर करने और गलत तरीके से उसका प्रबंधन किया। सोमवार को ट्रंप ने एक पत्र की तस्वीरें ट्वीट कीं, जो डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडहोम घेब्येयियस को उन्होंने भेजा था। उन्होंने कहा कि यह खत अपने आप में व्याख्या करता है। पत्र में ट्रंप ने कहा कि महामारी के प्रबंधन में डब्ल्यूएचओ की कमियों के उदाहरण हैं, जिसमें वायरस के उद्भव की शुरुआती रिपोर्टों की अनदेखी करना और चीन के बहुत करीब होना शामिल है।