राष्ट्रीय फलक पर छाए सीनियर फ़ोटो जर्नलिस्ट कपिल नागदा,जागरण समूह की ओर से म

2020-05-19 8

नीमच -नईदुनिया जागरण समूह इंदौर द्वारा इन-हाउस केटेगरी में नीमच के सीनियर फ़ोटो जर्नलिस्ट कपिल नागदा ने अपने बेहतरीन फ़ोटो ऐंगल के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. यह पहल मौका है जब नीमच ब्यूरो को इतनी बड़ी उपलब्धि मिली है।  उल्लेखनीय है कि कपिल नागदा ने कोरोना महामारी के दौरान स्थानीय नयागांव सीमा पर श्रमिकों को उनके गृह जिले भेजे जाने की प्रक्रिया और व्यवस्थाओं को कवर किया था। उस कवरेज में कपिल ने टॉप-ऐंगल से मजदूरों का एक बेहतरीन फ़ोटो क्लिक किया जो खुद-ब-खुद अपनी कहानी बयां कर रहा है। 

Videos similaires