कृषि विज्ञान केंद्र अधिकारियो ने टिद्दी प्रभावित क्षेत्रों का किया भ्रमण

2020-05-19 28

आगर मालवा - मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की सीमा से लगे राजस्थान से टिड्डी दल ने जिले में प्रवेश कर लिया गया है।टिड्डी दल जिले के ग्राम मेना कलारिया सुसनेर दीगोवान पड़ाना धांधेडा गुद्रवाना भीलखेडी भेंसोदा सेमली बोरखेड़ी गुजर चापखेडा जामुनी पडलिया सिया कबूली आदि ग्रामों से होकर गुजरा है। सूचना मिलने पर कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ आर पी एस शक्तावत, आर पी कनेरिया, के आर सालमी, आगर सुसनेर नलखेड़ा के तहसीलदार नायब तहसीलदार, एसएडीओ सुसनेर नलखेड़ा ने उक्त ग्रामों में खेतों का भ्रमण कर किसानो को टिड्डी दल से बचने के उपाय बताए गए।

Videos similaires