लॉकडाउन 4.0 को लेकर डीएम जसजीत कौर ने दी विस्तृत जानकारी, ये रहेंगी सुविधा

2020-05-19 21

शामली: लॉकडाउन 4.0 को लेकर डीएम जसजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि कंटेनमेंट जोन के अंदर कोई भी एक्टिविटी नहीं होगी। पर्सनल यूज आइटम जैसे घरेलू व पारिवारिक प्रयोग के वस्तुएं की दुकानों को सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को खोलने की अनुमति रहेगा। दुकानें सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक खुल सकेगी। अन्य कैटेगरी की दुकानें मंगलवार बृहस्पतिवार व शनिवार को सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक खोली जाएंगी। बाकी दुकानों को सुबह 7 से 12 बजे तक खोलने की अनुमति है वहीं शाम के 7 बजे से सुबह 7 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। केवल इमरजेंसी सेवाओं को ही छूट मिलेगी। 4 पहिया वाहनों पर एक व्यक्ति आगे दो व्यक्ति को पीछे बैठने की अनुमति है लेकिन बाइक पर एक व्यक्ति को हेलमेट सहित अनुमति मिलेगी। धर्मिक कार्यक्रम, मनोरंजन, मॉल, हाल बन्द रहेंगे। साथ ही शादी के कार्यक्रम में केवल 10 आदमियों को अनुमित मिलेगी।

Videos similaires