कैराना: अवैध कटान की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, एक आरोपी गिरफ्तार

2020-05-19 5

कैराना: लाॅक डाउन में प्रतिबंध के बावजूद भैंसे का अवैध रूप से कटान होने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। जहां से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मौके से भैंसे का मीट, अवशेष व उपकरण बरामद किए। जबकि पांच आरोपी मौके से फरार हो गए। मंगलवार की शाम बाईपास स्थित सफा कॉलोनी के पास खाली पड़ी जगह में कुछ आरोपी लाॅक डाउन में प्रतिबंध के बावजूद भैंसे का कटान कर रहे थे। सूचना पर एसआई धर्मेंद्र सिंह ने छापा मारा। जहां से पुलिस ने अवैध कटान कर रहें एक आरोपी शाहरुख निवासी छडियान को गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने 3 कुंतल भैंसे का मीट, खाल अन्य अवशेष तथा अवैध कटान के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने बरामद मीट को गड्ढे में दबवा दिया। पुलिस को देखकर मौके से पांच आरोपी अंसार, इस्तकार, मेहरबान, मांगा व शानू निवासी छडियान थाना कैराना फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अवैध कटान सहित महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires