इंदौर को क्यों नहीं मिल पाई 7 स्टार रेटिंग, कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया

2020-05-19 416

इंदौर को कचरा मुक्त शहर में फाइव स्टार रेटिंग मिली है, हालांकि शहर सेवन स्टार रेटिंग पाने से चूक गया। जिस पर कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि 7 स्टार रेटिंग किसी भी शहर को नहीं मिली। सेवन स्टार रेटिंग के लिए काफी एडवांस बारीकियां बताई गई थी, लेकिन कम समय को शहर को उस लेवल पर ले जाना मुश्किल था। इंदौर भले ही 5 स्टार रेटिंग में आया लेकिन शहर की मार्किंग अच्छी है। कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि इंदौर एक बार फिर स्वच्छता में नंबर वन आएगा।

Videos similaires