VIDEO: गुजरात में सोशल डिस्टेंसिंग का जुगाड़, 8 फुट की साइकिल वाली लड़कियां हुईं वायरल

2020-05-19 1,416

watch-video-two-girls-of-gujarat-driving-on-a-unique-cycle-amidst-lockdown-relaxation

राजकोट। कोरोना-लॉकडाउन के इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी माना गया है। ऐसे में लोग सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर ही अपने काम निपटाते देखे जा सकते हैं। यहां गुजरात की दो लड़कियां जब एक रोड से साइकिल पर ​गुजरीं तो लोग उन्हें निहारते ही रह गए। जिसकी वजह थी उनकी अनूठी साइकिल। जी हां, उनकी साइकिल इतनी लंबी थी कि, उससे वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करती हुई प्रतीत हो रही थीं। लड़कियों के बीच एक ही साइकिल पर करीब 1 मीटर की दूरी थी।

Videos similaires