शाजापुर दो सप्ताह पहले पाकिस्तान की ओर से भारत में दाख़िल हुए एक बड़े टिड्डी दल ने शाजापुर मे भी दस्तक दे दी है किसानों को सताने लगी है चिंता है. इस टिड्डी दल ने सरसों, अरंडी, मेथी, की फसल को भारी नुकसान पहुँचाया है. एक तरफ जहां पहले से ही कोरोना महामारी के चलते देश में लॉक डाउन है वहीं दूसरी बडी मुसीबत बनकर सामने आ रहे हैं टिड्डी दल शाजापुर से महज 5 कीमी दूर सतगांव में आज टिड्डी दल ने दस्तक दे दी है जिससे किसानों को फसल की चिंता सताने लगी है जहां आज कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी से निजात नहीं मिला है वहीं पर दूसरी बड़ी आफत बनकर सामने आई है टिड्डी दल टिड्डी दल जहां पर भी किसानों की फसल सब्जी पर हमला करते हैं वहां पूरी तरह से नष्ट कर देती हैं।