उन्नाव जिला प्रशासन की लापरवाही से बर्तने से व्यवसाई की मौत। एक घंटे तक पुलिस व प्रशासन की खींचतान में परिजन उपचार के लिए कानपुर जाने को भटकते रहे। हॉट स्पॉट खत्म होने के बाद भी पुलिस ने नवीन गंगागपुल से बीमार को कानपुर नहीं जाने दिया। प्रशासन ने बीमार बर्तने से व्यवसाई को एम्बुलेंस भी नही कराई उपलब्ध। परिजनों का आरोप गंगागपुल से जाने दिया गया होता, तो शायद बच जाती जान, पीड़ित की इलाज के अभाव में मौत हुई। डीएम उन्नाव रवींन्द्र कुमार ने जांच के लिए टीम गठित की। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सीताराम कालोनी का मामला।