हरदोई भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मंगलवार को प्रदेश स्तर पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा गया कि पूरे प्रदेश में आज 19 मई को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने-अपने घर पर रहकर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। सुभासपा का बीजेपी पर आरोप है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए भारत सरकार के द्वारा बिना सोचे समझे एकाएक लॉकडाउन की घोषणा कर दी। साथ ही इस घोषणा से उत्पन्न होने वाली विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए सरकार ने किसी प्रकार का रैपिड टास्क मिशन की व्यवस्था नहीं की, जिसका सीधा असर देश के करोड़ों गरीब, मजदूर पर पड़ा है। सुभासपा का आरोप है कि राहत के नाम पर सरकार ने अमीरों के लिए हाई-फाई व्यवस्था करके उनको घर तक पहुंचाने का काम किया। वहीं प्रवासी मजदूरों को सड़कों पर भूखे प्यासे बदहाल अवस्था में नंगे पैर रोड पर मरने के लिए छोड़ दिया। साथ ही आज सोशल मीडिया पर गरीबों की ऐसी स्थित देखकर पूरा देश स्तब्ध है।