शाहजहाँपुर: एक ऐसा गाँव जहाँ कोटेदार की मनमानीं के चलते एक 2 दानें को मोहताज़ ग्रामीण

2020-05-19 2

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देखो शाहजहाँपुर में किस तरहं कोटेदार और अधिकारी मिलकर मुख्यमंत्री के आदेशों को दिखा रहे हैं ठेंगा। हमारे देश में एक और भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार लॉक डाउन में आम जन मानस के लिए कोटेदारों द्वारा के माध्यम से घर घर राशन पहुँचा रही है। और राशन वितरण के लिए अरबों रुपए खर्च कर रही है,तो वहीं दूसरी और उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में राशन वितरण में संलिप्त अधिकारियों कोटेदार द्वारा लगातार मनमानी की जा रही है। जहां कुछ कोटेदारों द्वारा गरीब असहाय लोगों को राशन वितरण के नाम पर अवैध वसूली कर राशन को ब्लैक में बेंच रहे हैं,वहीं दूसरी और हजारों गरीब परिवारों के राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हो पा रहे हैं। मजबूर ग्रामीणों से कोटेदार ऑन लाइन के नाम पर पाँच 500 रुपए वसूल कर सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं,जहाँ गरीब मजबूर मजदूर लोगों को अपने राशन कार्ड पर ही राशन नहीं मिल पा रहा है। ताज़ा मामला शाहजहाँपुर के थाना व ब्लॉक सिंधौली क्षेत्र के मियांपुर अख्तियारपुर का है,जहाँ लॉक डाउन में गरीब मजबूर ग्रामीण एक 2 दानें के लिए तरस रहे हैं, क्योंकि इन ग्रामीणों को कई महीनों से कोटेदार ने राशन ही नहीं दिया है। जब ग्रामीण अपनें राशन कार्ड पर राशन लेनें जाते हैं। तो यह कोटेदार कहीं मशीन ख़राब होनें का बहाना करता है।तो कहीं अंगूठे के निशान न लगनें की बात कहकर लोगों को एक दो दिन बाद आनें की बात कह कर धीरे 2 दो तीन महीनें निकाल दिए हैं। 

Videos similaires