एसएमएस अस्पताल: लैब टेक्नीशियनों का कार्य बहिष्कार, कोरोना जांचें ठप

2020-05-19 527

जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल में लैब टेक्नीशियन और डॉक्टरों की बीच हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर आज प्रदेशभर के लैब टेक्नीशियन कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। अखिल राजस्थान लैबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंन्द्र सिंह और मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि लैब टेक्नीशियन दिन—रात कोरोना मरीजों की जांच में जुटे हुए हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से एक तरफा कार्रवाई के विरोध में सभी टेक्नीशियनों ने कार्य बहिष्कार का फैसला किया है। टेक्नीशियनों का कहना है कि जब तक मामले में उचित कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक काम का बहिष्कार किया जाएगा।

Videos similaires